ABP Ganga New Show: अबसे हर रविवार रात 8 बजे देखें एबीपी गंगा का नया शो 'केंद्र बिन्दु'
ABP Ganga New Show Kendra Bindu: 'केंद्र बिन्दु' शो की शुरूआत काशी-मथुरा के मस्जिद-मंदिर विवाद के केंद्र से होगी. तो आज रात 8 बजे देखना ना भूलें 'केंद्र बिन्दु' सिर्फ एबीपी गंगा पर.
![ABP Ganga New Show: अबसे हर रविवार रात 8 बजे देखें एबीपी गंगा का नया शो 'केंद्र बिन्दु' watch abp ganga new show Kendra Bindu every sunday at 8 pm ABP Ganga New Show: अबसे हर रविवार रात 8 बजे देखें एबीपी गंगा का नया शो 'केंद्र बिन्दु'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/29/9818715014cc06a8b0e69e5d1a29207f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Ganga New Show Launch: हर बड़ी खबर के कई पहलू होते हैं लेकिन खबरों की जमीनी हकीकत तभी पता चलती है जब आप 'केंद्र बिन्दु' तक पहुंचें. जब भी कोई मुद्दा सुर्खियों में शुमार होता है तो सबसे ज्यादा तपिश उसके केंद्र में होती है, यहीं से आप बड़े मुद्दे के असर और उसकी वजह को समझ सकते हैं. इसलिए एबीपी गंगा ने अनूठी पहल की है. एबीपी गंगा आज से नया शो लॉन्च कर रहा है. इस शो का नाम है 'केंद्र बिन्दु'.
एबीपी गंगा पर आज रात 8 बजे से नए शो 'केंद्र बिन्दु' की शुरूआत हो रही है. हर रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होने वाला ये शो कलेवर और तेवर दोनों में बिल्कुल अलग होगा. आप 'केंद्र बिन्दु' में हफ्ते के सबसे बड़े मुद्दे पर सीधे इसके केंद्र से धारदार जमीनी रिपोर्ट देख पाएंगे, खबर के हर सिरे को समझ पाएंगे, इससे जुड़े तमाम किरदारों की राय जान सकेंगे.
'केंद्र बिन्दु' शो की शुरूआत काशी-मथुरा के मस्जिद-मंदिर विवाद के केंद्र से होगी. तो आज रात 8 बजे देखना ना भूलें 'केंद्र बिन्दु' सिर्फ एबीपी गंगा पर.
कहां-कहां देख और पढ़ सकते हैं abp ganga?
टीवी के साथ आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ abp ganga पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
abp गंगा koo- https://www.kooapp.com/profile/abpganga
abp गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv
abp गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs
abp गंगा ट्विटर पेज- https://twitter.com/AbpGanga
abp गंगा फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/abpganga/
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)