ABP Ganga New Show: अबसे हर रविवार रात 8.27 बजे देखें एबीपी गंगा का नया शो 'खौफनाक'
ABP Ganga New Show Khaufnak: एबीपी गंगा पर आज से 'साप्ताहिक शो खौफनाक' की शुरूआत होने जा रही है. इस शो को लाइव स्ट्रीमिंग साइट्स पर देखा जा सकता है.
![ABP Ganga New Show: अबसे हर रविवार रात 8.27 बजे देखें एबीपी गंगा का नया शो 'खौफनाक' Watch ABP Ganga New Show Khaufnak From now on every Sunday at 8.27 pm ABP Ganga New Show: अबसे हर रविवार रात 8.27 बजे देखें एबीपी गंगा का नया शो 'खौफनाक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/29/106d33acc895a7799ce49438f0af1d1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Ganga New Show Launch: जुर्म की दुनिया में कुछ ऐसी दस्तक होती हैं जिन्हें सुनना जरूरी होता है. ये दहशत की वो खूनी चीख होती है जो किसी भी वक्त बड़ी वारदात में बदल जाती है. आए दिन अपराध के सन्न कर देने वाले मंजर हमारे सामने होते हैं. ऐसी तस्वीरें जिनको देखने से ही आंखों में खौफ तैर जाए. लेकिन अक्सर सियासी खबरों की होड़ में इन्हें खास जगह नहीं मिल पाती.
एबीपी गंगा इसी वजह से साप्ताहिक शो खौफनाक की शुरुआत कर रहा है. हमारी सोच है कि समाज को सतर्क और सावधान करने के लिए हर दस्तक को देखा जाना चाहिए. हर उस सनक से बाखबर रहिए जो किसी को भी सन्न कर दे. क्योंकि क्राइम हमेशा एक मौके की तलाश में होता है. जैसे ही लापरवाह हुए उसका अगला शिकार आप खुद हो सकते हैं.
जानिए- कितने बजे होगा शो का प्रसारण?
लिहाजा हर रविवार रोज 8.27 बजे ज़रूर देखिए जरायम की दुनिया का सबसे विस्फोटक शो खौफनाक. जहां हफ्ते के सबसे बड़े मुद्दों पर एक्सपर्ट्स की पैनी नजर होगी. समाज को जागरूक, सिस्टम को सजग करने की पहल की जाएगी.
कहां-कहां देख और पढ़ सकते हैं abp ganga?
टीवी के साथ आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ abp ganga पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
abp गंगा koo- https://www.kooapp.com/profile/abpganga
abp गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv
abp गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs
abp गंगा ट्विटर पेज- https://twitter.com/AbpGanga
abp गंगा फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/abpganga/
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)