ABP Ganga New Show Launch: उत्तर प्रदेश को देश की राजनीति का सबसे बड़ा अखाड़ा माना जाता है. यहां मुद्दे जब विस्तार लेते हैं तो उसका असर पूरे देश में दिखाई देता है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आता है, जब उस मुद्दे पर पूर्ण विराम लगता है. एबीपी गंगा ऐसी ही बड़ी घटनाओं को लेकर नया साप्ताहिक शो शुरू कर रहा है, जिसका नाम होगा 'पूर्ण विराम' . इस शो का प्रसारण हर शनिवार रात 8 बजे होगा.
किसी भी हलचल पर जब पूर्ण विराम लगता है, तो उस दौरान कई ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो बड़े बदलाव लाती हैं. मुद्दा चाहे सामाजिक हो या फिर राजनीतिक. पूर्ण विराम के बाद एक नई लाइन भी शुरू होती है, जो कभी-कभी एक नया अध्याय लिखती है. एबीपी गंगा के इस शो में उस बड़ी हलचल से जुड़ी हर जानकारी भी आपको मिलेगी. इसके साथ ही उस घटना का भविष्य में क्या असर पड़ने वाला है, ये भी आपको समझ में आएगा.
2024 में अहम होगी देश की भूमिका
देश की राजनीति का अगला सबसे बड़ा पूर्ण विराम 2024 में लगने वाला है. जब लोकसभा के चुनाव होंगे और एक बार फिर उत्तर प्रदेश की भूमिका सबसे अहम होगी. लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश में कई ऐसे पूर्ण विराम लगेंगे, जो 2024 की दिशा और दशा तय करेंगे. एबीपी गंगा के शो 'पूर्ण विराम' शो में आपको हर उस बड़ी राजनीतिक घटना की संपूर्ण जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
Kanpur News: कानपुर के इस अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी कर रहे हैं इलाज, नदारद हैं डॉक्टर