Bharat Jodo Yatra in UP: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस यात्रा में शामिल होना का कोई इंविटेशन नहीं मिला है. यूपी में इस यात्रा को बड़ा स्तर पर दिखाने के लिए कांग्रेस (Congress) ने खास रणनीति तैयार की है. यूपी में कांग्रेस अपनी भारत जोड़ो यात्रा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati), रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को भी आमंत्रित करेगी. यही नहीं कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को न्योता भी भेज दिया है. 3 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से लोनी बॉर्डर होते हुए यूपी के गाजियाबाद जनपद में प्रवेश करेगी.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ तीन जनपदों से होकर गुजरेगी, लेकिन बीजेपी के तमाम विरोधी दलों को अपने साथ जोड़कर कांग्रेस यूपी में एक बड़ा संदेश देने की कोशिश में है. यही वजह है कांग्रेस ने सपा, बसपा और रालोद के अध्यक्षों को भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने का न्योता देने की योजना बनाई है. हालांकि इस न्योते को लेकर इन पार्टियों का क्या रुख रहता है ये कहना फिलहाल मुश्किल है. हालांकि माना जा रहा है कि रालोद के जयंत चौधरी, राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
तीन जनवरी के यूपी में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा
आपको बता दें कि 3 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से लोनी बॉर्डर होते हुए यूपी के गाजियाबाद जनपद में प्रवेश करेगी. इसके बाद अगले दिन 4 जनवरी को राहुल गांधी बागपत में यात्रा करेंगे और फिर शामली होते हुए हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी. राहुल गांधी यूपी में करीब 110 किमी की पैदल यात्रा करेंगे.