Akhilesh Yadav in Noida: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. उन्होंने नोएडा के सेक्टर-63 स्थित हजरतपुर-वाजितपुर गांव में पार्टी नेता दिवंगत राजपाल यादव की प्रतिमा का अनावरण किया. सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से भटकाने की लगातार कोशिश कर रही है.
अखिलेश ने कहा, ''हमें उनके (बीजेपी) बहकावे में नहीं आना है. वर्तमान शासन काल में महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है. भ्रष्टाचार बेलगाम है. किसान, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग परेशान है.'' उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा देती है, लेकिन जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती. अखिलेश ने कहा कि बिना जातिगत जनगणना के भाजपा का यह नारा अधूरा है.
'नोएडा पुलिस से अपराधी कह रहे हैं कि हम नोएडा नहीं आएंगे' के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में काबा' गाया तो क्या हुआ उनके साथ. आप भी सच्चाई दिखाने लगे तो आपके साथ क्या होगा. ये फर्जी एंकाउटर है और समय आने पर बहुत से पुलिस अधिकारी जेल जाएंगे.
सरकार वादे पूरे नहीं कर पा रही है- अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ''जब बिहार में जाति आधारित जनगणना हो सकती है तो यूपी में क्यों नहीं हो सकती. यदि सपा की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना कराएंगे.'' उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा ने दुबारा सरकार बना ली, पर न तो उसकी राजनीतिक विश्वसनीयता रह गई है और न ही वित्तीय विश्वसनीयता रह गई है क्योंकि सरकार वादे पूरे नहीं कर पा रही है.
Watch: गैंग्स ऑफ गोरखपुर! लड़कियों में जमकर मारपीट, बाल पकड़कर थप्पड़ों की हुई बरसात