Lok Sabha Election 2024: मंच पर बहू डिंपल यादव ने छुए चाचा शिवपाल के पैर, कुछ इस अंदाज में किया स्वागत
UP Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के लिए पूरा परिवार एकजुट हो गया है. मंगलवार को चाचा शिवपाल यादव भी वहां पहुंचे थे.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है. यादव परिवार से पांच लोग इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसबार उतरे हैं, ऐसे में फिर से इसी चर्चा हो रही है. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने फिर से मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं. मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने के लिए फिर से पुरा परिवार एकजुट नजर आने लगा है.
यादव परिवार की एकजुटता का एक नजारा मंगलवार को मैनपुरी में दिखाई दिया. दरअसल, चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने लंबे वक्त के बाद शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी पहुंचे थे. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव खुद मंच पर मौजूद थीं. लेकिन जैसे ही चाचा शिवपाल यादव मंच पर पहुंचे तो बहू डिंपल यादव ने पैर छूकर चाचा का आर्शीवाद लिया.
इस अंदाज में हुआ स्वागत
इस दौरान सपा के समर्थक पूरे जोश में नजर आए. यहां डिंपल यादव और चाचा शिवपला यादव का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया गया. यह जनसभा जसवंतनगर विधानसभा के रामलीला ग्राउंड में हुई. इस दौरान शिवपाल यादव ने बहू डिंपल यादव को संगठन और पार्टी के कुछ पुराने कार्यकार्ताओं से परिचय करवाया.
गौरतलब है कि पिछली बार की तरह फिर से डिंपल यादव के लिए परिवार का हर सदस्य मैनपुरी में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहा है. इससे पहले कन्नौज से सपा प्रत्याशी और अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव सोमवार को मैनपुरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
बता दें कि मैनपुरी में बीते 2022 के उपचुनाव में डिंपल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह यादव को हराकर जीत दर्ज की थी. इस उपचुनाव डिंपल यादव ने करीब तीन लाख वोटों के अंतर से जीता था. अब इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी और योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह से हो रहा है.