UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते साल संपन्न हुए हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू और कश्मीर के चुनावों में बटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था. इस नारे को लेकर सियासी हलकों में यह भी दावा किया गया कि इसकी वजह से जीत का आधार बना. अब सीएम के इस बयान पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बड़ा बयान दिया है.


एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम धर्म प्रवाह में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि सीएम योगी बहुत अच्छे नेता हैं. सुंदर हैं. बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि भाई फूट डालो शासन करो, ये नारा अंग्रेजों ने दिया. जब जब हम बटे हैं, तब तब हम मिटे ही तो हैं. 


'अलग रहेंगे तो कैसे प्रेम होगा?'
कथावाचक ने कहा कि तो क्यों बटें? हम बंटने के लिए थोड़े ही पैदा हुए हैं. रामचरितमानस में तुलसीदास जी ने लिखा है- 'जहां सुमति तहां संपत्ति नाना जहां कुमति तहं बिपति निदाना'. जहां सुमति है, संगठन है, वहां नाना प्रकार की संपत्ति, समृद्धि है, शांति है. इसलिए बटेंगे तो कटेंगे बात सही है.



संत किसी को बुरा नहीं बोलते- अनिरुद्धाचार्य
उन्होंने कहा कि हम जातियों में क्यों बटें? हमें मुगलों, अंग्रेजों ने बांटा. नेताओं ने बांटा. संगठित रहोगे तब न प्रेम होगा. बटें रहेंगे तो प्रेम कहां से होगा. पहले प्रेम होने के लिए संगठित रहना होगा. पति पत्नी दोनों संगठित रहेंगे तो प्रेम होगा. दोनों अलग रहेंगे तो कैसे प्रेम होगा.


उन्होंने कहा कि अगर हम सभी में धर्म होता तो पुलिस, सेना की जरूरत ही नहीं होता. हमारा देश धर्म से चलता है. आज के सैकड़ों साल पहले न पुलिस थी, न सेना थी. दुनिया कैसे चलती थी? धर्म से.


इसके अलावा यह पूछे जाने पर कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें कैसे लगते हैं तो कथावाचक ने कहा- अच्छे लगते हैं. संत कभी किसी को बुरा नहीं बोलते.


महाकुंभ पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल तो अनिरुद्धाचार्य बोले- जब नेता लोग पैदा नहीं हुए थे...