Asad Ahmad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे असद अहमद को यूपी पुलिस ने गुरुवार को झांसी में मार गिराया. असद के साथ पुलिस ने शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया. बताया गया कि पुलिस ने झांसी के परीक्षा में असद और गुलाम का एनकाउंटर किया. एनकाउंटर के बाद मौके से विदेशी हथियार बरामद किए गए.
उमेशपाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद का बेटा असद अहमद फरार चल रहा था और उसपर पांच लाख का इनाम घोषित किया गाय था. 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल समेत 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस जघन्य हत्याकांड के बाद से असद अहमद चर्चा में आ गया था. अब इस हत्याकांड के 48 दिन बाद, असद को एनकाउंटर में मार गिराया गया.
सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक
पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है.
'अपराध कर के कोई बच नहीं पाएगा'- डिप्टी सीएम
वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया का राज खत्म करेंगे. कोई भी अपराध करेगा, तो प्रदेश में खुला नहीं घूम सकेगा. उन्होंने कहा कि कानून के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. यूपी में कोई भी माफिया अपराध करके बच नहीं पाएगा.