Watch: बांदा नाव हादसे में अब तक जा चुकी है 12 की जान, सामने आया घटना का Video, देखें यहां
Banda Boat Accident: उत्तर प्रदेश स्थित बांदा में बीते दिनों यमुना नदी में हुए नाव हादसे का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
![Watch: बांदा नाव हादसे में अब तक जा चुकी है 12 की जान, सामने आया घटना का Video, देखें यहां Watch Banda Boat Capsize incident going Marka to Fatehpur in Yamuna River Video Viral on Social Media Watch: बांदा नाव हादसे में अब तक जा चुकी है 12 की जान, सामने आया घटना का Video, देखें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/0fe11f6ee7bec206ffd392c7ed6156c61660546554420369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banda Boat Capsize Incident: उत्तर प्रदेश स्थित बांदा में बीते गुरुवार को एक बड़ा नाव हादसा (Banda Boat Accident) हुआ था. तब बांदा (Banda) जिले के मरका (Marka) क्षेत्र से फतेहपुर (Fatehpur) क्षेत्र के जरौली घाट जा रही एक नाव यमुना नदी (Yamuna River) में डुब गई थी. इस हादसे में अंतिम मिली जानकारी तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. अब इसका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बांदा नाव हादसे का वीडियो सामने आया है. जब नाव डूबी उस वक्त का वीडियो एबीपी न्यूज के पास है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नाव पर जरूरत से ज्यादा लोग चढ़े हुए हैं. नाव जैसे-जैसे आगे की ओर बढ़ रही है, लोगों की ज्यादा संख्या होने के कारण पानी में डूबने लगती है. इस दौरान नदी के किनारे से देख रहे कुछ युवक नाव की ओर दौड़ते भी दिखाई दे रहे हैं.
क्या बोले स्थानीय?
नाव पर सवाल कुछ लोगो अपने साथ साइकिल भी रखे हुए हैं. नाव जैसे ही पानी में डूबती है, कुछ लोग तैर कर बाहर आने लगते हैं. जबकि नदी किनारे से युवक तेजी से दौड़कर नाव के पास लोगों को बचाने के लिए पहुंच जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव पर करीब 35 से 40 लोग सवाल थे. ये नाव बांदा और फतेहपुर के बार्डर पर यमुना नदीं में जा रही थी, तभी ये दुर्घटना हुई थी.
हालांकि स्थानीय लोगों की भी मानना है कि नाव पर काफी ज्यादा लोग सवार थे, जिसके कारण ये हादसा हुआ है. इस दौरान हवा भी काफी तेज थी और पानी का भी तेज बहाव था. वहीं उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के कारण यमुना का जलस्तर भी लगाता बढ़ रहा था. वहीं नाव जलाने वाली नाविक को लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)