Watch: पुल पर दरार देख भड़कीं बरेली मंडल की कमिश्नर, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार
Morbi Bridge Collapse: हादसों को रोकने के लिए Bareilly मंडल की कमिश्नर ने पुल की मरम्मत के आदेश दिए हैं. अफसरों से कहा गया है कि किला फ्लाईओवर के मरम्मत की तैयारी करें.
Uttar Pradesh News: गुजरात में हुए पुल हादसे (Morbi Bridge Collapse) के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के सभी जिलों में पुलों की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश पर कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार एक्शन में हैं. कमिश्नर फ्लाइओवर की हालत देख अधिकारियों पर भड़क गईं और उन्हें जमकर फटकार लगाई. उन्होंने बरेली (Bareilly) के सभी फ्लाईओवर का स्थलीय सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट संबंधित अफसरों से तलब की है. बरेली के सबसे पुराने और जर्जर हो चुके किला फ्लाईओवर की हकीकत जानने के लिए लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बुधवार को कमिश्नर संयुक्ता समद्दार मौके पर पहुंचीं.
कमिश्नर ने अफसरों को निर्देश दिए की फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए पांच करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजें. तत्काल फ्लाईओवर की मरम्मत शुरू करवा दें. फ्लाईओवर पर हादसे रोकने के लिए कमिश्नर ने बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया है. किला फ्लाईओवर पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए हाइट गेज लगाने का आदेश दिया है. लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक डायवर्जन करें.
गुजरात में हुए हादसे के बाद एक्शन में @myogiadityanath
— Anoop Mishra (@anoopjournalist) November 3, 2022
CM के आदेश @CommissionerBa1
एक्शन में, किला फ्लाईओवर का लिया जायजा
दरारें भरने, हादसे रोकने, लाइफ सेविंग के अफसरों को आदेश, पुल पर दरार देखकर, कमिश्नर ने लगाई अफसरों की फटकार,5 करोड़ से जर्जर किला पुल का होगा कायाकल्प। pic.twitter.com/TbVSuQg2mP
पुल की मरम्मत के आदेश
1982 में किला क्रॉसिंग पर 518 मीटर फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ था. फ्लाईओवर की औसत उम्र करीब 60 वर्ष है. पुल जल्दी जर्जर हो गया. इस वजह से उसमें सरिया दिखने लगी. कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं. इसकी वजह से पुल पर हादसों का खतरा बढ़ गया है. पुल के गड्ढों से पानी उतरकर बीम पर आ रहा है. हादसों को रोकने के लिए कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने पुल की मरम्मत के आदेश दिए हैं. लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अफसरों से कहा गया है कि वह किला फ्लाईओवर के मरम्मत की तैयारी करें.
क्या कहा बरेली कमिश्नर ने
कमिश्नर बरेली संयुक्ता समद्दार ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रशासन की पहली प्राथमिकता हादसों को रोकना और लोगों का जीवन बचाना है. जर्जर हो चुके ओवर ब्रिज कि जांच करवा कर उनकी मरम्मत करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया है ताकि गड्ढों को भरा जाए और किसी भी तरह के हादसों की पुनरावृत्ति ना हो. बरेली के सभी फ्लाईओवर की स्थलीय जांच कराई जा रही है. उनकी सत्यापन रिपोर्ट देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं. सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. किला फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए शासन से बजट आवंटित कराने के लिए पैरवी की जाएगी. लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से अनुरोध किया जाएगा कि मरम्मत कार्य के लिए बजट जल्द जारी करवा दें.
कमिश्नर ने किया रिपोर्ट तलब
कमिश्नर ने सेतु निगम के अफसरों से हार्टमैन पुल और श्यामगंज चौराहे पर बने फ्लाईओवर की भी रिपोर्ट तलब की है. हालांकि श्यामगंज फ्लाईओवर जल्दी बना है. इसके बावजूद उसमें गड्ढे होने लगे हैं लेकिन हार्टमैन फ्लाईओवर पुराना है. फ्लाईओवर पर कई जगह गड्ढे हैं. इसके अलावा कुदेशिया फ्लाईओवर की भी हालत खराब है. कमिश्नर ने कुदेशिया फ्लाईओवर की भी रिपोर्ट तलब की है. संबंधित विभाग के अफसरों को फ्लाईओवर के गड्ढे भरने के निर्देश दिए हैं ताकि सरिया बाहर ना नजर आएं. गड्ढे मजबूती के साथ भरे जाएं जिससे पानी का रिसाव ना हो.
UP By-election: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, बीजेपी और सपा में है कड़ी टक्कर