Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज से बीजेपी के सांंसद (BJP MP) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कुश्ती के दिग्गज खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. इन खिलाड़ियों में ओलंपिक खेलने वाले बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह और कई कोचों पर शोषण और संघ को मनमाने तरीके से चलाने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी सांसद ने खुद पर लगे तमाम आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो वो फांसी चढ़ जाएंगे.


ये पहली बार नहीं है जब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह विवादों में आए हों. इससे पहले भी कुश्ती के एक कार्यक्रम में वो अपना आपा खो बैठे थे और स्टेज पर ही उन्होंने एक युवा पहलवान को सबके सामने थप्पड़ ज़ड़ दिया था. ये घटना दिसंबर 2021 की है जब रांची के खेल गांव में शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जहां पर बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद थे. यूपी का रहने वाला एक युवा पहलवान इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहता था. लेकिन उसकी उम्र 15 साल से ज्यादा होने की वजह से तकनीकी कारणों से उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. 


स्टेज पर जड़ा खिलाड़ी को थप्पड़


इस प्रतियोगिता के पहले दिन जब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह स्टेज पर मौजूद थे तो ये खिलाड़ी स्टेज पर चढ़ गया और उनसे रिंग में उतरने की मांग करने लगा. पहलवान ने जब बार-बार अपनी बात कहनी चाही तो बीजेपी सांसद अपना आपा खो बैठे और स्टेज पर ही पहलवान को दनादन थप्पड़ जड़ दिए. कुश्ती संघ के दूसरे सदस्यों ने जब ये देखा तो वो तत्काल उस खिलाड़ी को स्टेज से दूर ले गए और सांसद जी को शांत कर बिठाया. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था. 



इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी समेत तमाम राज्यों के खिलाड़ियों ने इसका विरोध जताया था और बृजभूषण शरण से माफी की मांग की थी. लेकिन इस बार मामला और भी ज्यादा गंभीर है. कुश्ती के खिलाड़ियों ने उन पर यौन शौषण जैसे गंभीर आरोप लगाया हैं, जिसे लेकर खेल मंत्रालय ने अब उनसे जवाब मांगा है. वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों के समर्थन में अब आवाज और बुलंद होने लगी है. कुश्ती खिलाड़ी रवि कुमार दहिया, बबिता फोगाट, गीता फोगाट भी खुलकर उनके समर्थन में उतर आए हैं.


ये भी पढ़ेंः UP Politics: आखिर राहुल गांधी भाई वरुण गांधी को कांग्रेस में क्यों नहीं करा पा रहे शामिल, क्या है मजबूरी?