Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से पूरा विश्व चिंतित है. सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसी बीच मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. हेमा मालिनी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी बीच में जाकर युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.


हेमा मालिनी ने अपने बयान में कहा, ''रूस और युक्रेन में युद्ध चल रहा है. उसमें भी हमारे प्रधानमंत्री बीच में जाकर युद्ध को राकने की कोशिश कर रहे हैं. पूरे विश्व के नेता चाहते हैं कि मोदी जी आगे जाकर कहें कि इस युद्ध को रोको और खत्म करो. पूरा विश्व हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान दे रहा है." हेमा मालिनी ने कहा कि पीएम मोदी को पूरा विश्व सम्मान दे रहा है, ये हमारे लिए गर्व की बात है. हमें गर्व होना चाहिए कि ऐसे प्रधानमंत्री हमारे हैं, जिनके हाथ में आज पूरा देश है और क्षेत्र में, हर जगह विकास हो रहा है.



छात्रों को सता रही सुरक्षा की चिंता


यूक्रेन में रूस की सीमा से लगते सूमी शहर पर रूसी सैनिकों के कब्जे के बाद से भारतीय छात्रों ने एक तहखाने में शरण ली है और भारत सरकार से उन्हें निकालने की अपील की है. इनमें अधिकतर सूमी स्टेट मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं. उन्होंने कहा कि बाहर गोलियों की आवाजें सुनाई देने के कारण उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है.


एस जयशंकर ने की यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात


विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से बात की है. उन्होंने वर्तमान स्थिति का अपना आकलन साझा किया. उन्होंने कहा कि मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत कूटनीति और बातचीत का समर्थन करता है. छात्रों सहित भारतीयों के हालात पर चर्चा की. उनकी सुरक्षित वापसी के लिए उनके समर्थन की सराहना करते हैं.