PM Modi की राह पर चले राजनाथ सिंह, नामांकन के लिए जाते वक्त रोड शो का वीडियो वायरल
Lucknow Lok Sabha Seat पर नामांकन के लिए Rajnath Singh ने रोड शो किया. इस दौरान कई दिग्गज चेहरे नजर आए. इस रोड शो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की Lucknow Lok Sabha Seat पर नामांकन के लिए रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने सोमवार को रोड शो किया. इस रोड शो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रोड शो के दौरान एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाया गया. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के भी कई कार्यक्रमों में और रोड शो में एंबुलेंस और जरूरतमंदों को रास्ता दिया जा चुका है.
राजनाथ सिंह के रोड शो में सोमवार को कई दिग्गज चेहरे नजर आए. इसमें सीएम योगी भी मौजू रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन भरने से पहले लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की. उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए. यहां से वह पार्टी रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य नेताओं के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए. नामांकन से पहले जुलूस भी निकाला गया.
इस दौरान मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे.सोमवार सुबह से ही लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला. ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. मुस्लिम महिलाएं भी स्वागत के लिए पहुंची. लखनऊ संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रविवार रात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचे.
राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. भाजपा राज्य मुख्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक एक प्रभावशाली रोड शो निकाला गया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य, राज्य भाजपा प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और सुधांशु त्रिवेदी भी 'लखनऊ विकास यात्रा' के रूप में डिजाइन किए गए रथ के ऊपर नजर आए.