UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session) चल रहा है. दरअसल, बीते दो दिनों में यूपी विधानसभा (UP Assembly) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. इस दौरान उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) पर जमकर जुबानी हमले किए. इसके बाद पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और फिर बुधवार को ब्रजेश पाठक ने शायराना अंदाज में सपा प्रमुख पर पलटवार किया.
डिप्टी सीएम ने शायराना अंदाज में सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, "नफरत की एक बूंद ही माहौल बदनुमा कर गई, जहां से आया है ये झूठ और फरेब का जहर, वो दरिया कैसा होगा." उन्होंने आगे कहा, "इन्होंने किसी अस्पताल का चित्र लगाया था. लेकिन जब मैंने तत्काल वहां का चित्र मंगाया तो पता चला कि ये सपा सरकार के वक्त का चित्र लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं."
ओम प्रकाश राजभर का नाम लेकर कही ये बात
ब्रजेश पाठक ने कहा, "ओम प्रकाश राजभर ने इन्हें सही आइना दिखाया था. जिन्होंने कहा था कि सरकार एसी कमरों से नहीं चलती है. मैं पूरे प्रदेश को इस बात का भरोषा दिलाता हूं. हमारे पास यूपी में 3650 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद हैं. जबकि 167 जिला अस्पताल और 873 सीएचसी हैं. इसके अलावा सब सेंटरों की सख्या 20 हजार से ज्यादा है. मैं हर जगह जाऊंगा और सभी को चेक करूंगा."
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो परंपरा डाली थी कि सब हाजरी लगाकर गायब हो जाते थे. वो सभी इन्हीं के चेले हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारी सरकार सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को सत प्रतिशत अस्पतालों में रहने के लिए कहा रही है. हम सभी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं. मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के माध्यम से सभी दवाइयां उपलब्ध हैं. इनको पीड़ा इस बात की है कि बीजेपी और योगी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधर रही है.
ये भी पढ़ें-