Etawah News: इटावा में सैफई ब्लॉक के यादव बाहुल्य ग्राम हरदोई में लोगों को मतदान से रोकने की शिकायत मिलने पर सपा नेत्री डिंपल यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव मौके पर पहुंचे. उनके आने पर लोगों ने रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई. इस बारे में जानकारी देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यस्था को रोक कर अपराध करने का काम किया जा रहा है. वहीं, डिंपल यादव ने कहा कि यहां हमारे लोगों को आईडी प्रूफ में सर नेम चेंज होने जैसी चीज को लेकर वोट देने से रोका जा रहा है.


सपा ने आरोप लगाया, "रामपुर में बीजेपी के लोगों ने सपा के बूथ पर तोड़फोड़ और गुंडागर्दी की. सवाल पूछने पर सीओ साहब भाग खड़े हुए. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपी भाजपा नेता पर हो कार्रवाई. ऐसे पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए." बता दें कि उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार दोपहर एक बजे तक मैनपुरी संसदीय सीट में करीब 31.64 प्रतिशत, खतौली में करीब 33.20 और रामपुर में लगभग 19.01 फीसद मत पड़े हैं.



Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव पर आई अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, रिजल्ट को लेकर किया बड़ा दावा


डिंपल यादव ने कही ये बात


सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, लोग मतदान करने जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अभी भी सख्ती कर रहा है. हमलोग चाहते हैं कि इसबार ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत बढ़े. यह नेताजी का क्षेत्र रहा है और मैं लगातार बोलती आई हूं कि यहां के लोग नेताजी के सम्मान में वोट देनें जा रहे हैं. मैं एक महिला प्रत्याशी हूं और इस क्षेत्र की बहू हूं इसलिए लोगों का साथ, समर्थन और सम्मान मिल रहा है. इस बार लड़ाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब रिजल्ट आएगा तब पता चलेगा.