Watch: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, विवादित बयान को लेकर चर्चा में थे
शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है. पेट्रोल पंप कथित तौर पर अवैध तरीके से बिना नक्शा पास किए बनाया गया था.
![Watch: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, विवादित बयान को लेकर चर्चा में थे Watch District admin in Bareilly demolishes petrol pump owned by Samajwadi Party MLA Shazil Islam Watch: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, विवादित बयान को लेकर चर्चा में थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/e2c2cd601247e000bae1db1f417ec97c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम (Shazil Islam) के पेट्रोल पंप को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है. पेट्रोल पंप कथित तौर पर अवैध तरीके से बिना नक्शा पास किए बनाया गया था.
इस मामले में अफसरों का कहना है कि यह पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास किए बनाया गया था. इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था, मगर कोई जवाब नहीं मिला था.
बता दें कि बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में आए थे. दरअसल, शहजिल इस्लाम का समाजवादी पार्टी की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
शहजिल इस्लाम ने भड़काऊ भाषण दिया था
कार्यक्रम में सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने भड़काऊ भाषण दिया था. उन्होंने कहा कि अब सीएम योगी की तानाशाही नहीं चलेगी. अगर वो कुछ बोलेंगे तो हम भी चुप नहीं रहेंगे. हमारी बंदूक से धुआं नहीं बल्कि गोली निलकेगी. मामले के तूल पकड़ने के बाद शहजिल इस्लाम के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी ने प्रदर्शन किया था. हिन्दू युवा वाहिनी की मांग थी कि शहजिल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. इसके बाद बारादरी थाने में शहजिल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)