(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: हाथरस कांड के बाद का वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में कुछ दर्ज हुआ ये वाकया
Hathras में मची भगदड़ के बाद का एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बाबा के निकलने के बाद का बताया जा रहा है.
हाथरस के सिकंद्राराऊ में सत्संग के दौरान मची भगदड़ के बीच का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इसमें बाबा के सेवादार व अन्य श्रद्धालु बाबा की कार के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बाबा की कार के पीछे भागती हुई भीड़ नजर आ रही है यह वीडियो बाबा के कार्यक्रम स्थल से निकलते हुए का बताया जा रहा है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खी बन चुका है.यह सीसीटीवी फुटेज एक पेट्रोल पंप की बताया जा रहा है. हाथरस में अभी तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. बताया जा रहा है कि यह फुटेज बाबा के निकलने के बाद का है. दावा है कि जिस सत्संग में भगदड़ मची वहां सिर्फ 80 हजार लोगों की परमिशन थी लेकिन ढाई लाख लोग पहुंच गए.
इसी बीच बाबा के द्वारा अपने वकील एपी सिंह को अलीगढ़ में मौजूद दीनदयाल अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए भेजा. जहां एपी सिं ने कहा कि जिस तरह से जो घटना हुई है उसकी वह निंदा करते हैं. बाबा विश्व साकार हरि पुलिस का सहयोग करेंगे. जहां पुलिस बाबा को बुलाएगी बाबा वहां हाज़िर हो जाएंगे.
एपी सिंह ने कहा कि बाबा ने संवेदना व्यक्त की है. पूरे हादसे को लेकर फिलहाल मैं खुद अस्पताल आए हूं. बाबा वह घायलों का हाल-चाल जान रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की जांच में सहयोग करेंगे
हाथरस में भगदड़ के बीच प्रेमानंद महाराज ने लिया बड़ा फैसला, भक्तों तक पहुंचाई सूचना