Basti Toilet Viral Video: बस्ती में एक साथ दो टॉयलेट सीट बनाने के मामले के बाद एक और नया मामला सामने आया है. दरअसल, पंचायती राज विभाग ने बिना पार्टीशन के एक साथ चार टॉयलेट सीट बना दिया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, इससे पहले बस्ती (Basti) मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर एक ब्लॉक कूदरहा (Kudraha) है. इस ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले गांव गौराधूंधा में बनाए गए सामुदायिक शौचालय में इंजीनियर और प्रधान ने एक ही टॉयलेट रूम के अंदर दो सीट बनवाकर यह कारनामा दिखाया.
10 लाख में बनाया गया सामुदायिक शौचालय
गौरा धुंधा गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया लेकिन आज तक इस सामुदायिक शौचालय (Community Toilets) का कोई भी व्यक्ति प्रयोग नहीं कर पाया, इसके पीछे कारण यह है कि शौचालय बनाए तो गए मगर उसके दरवाजे नहीं लगाएगा और एक ही रूम में दोनों सीट बैठाया देगी तो ऐसा कोई गांव में नहीं है जो लोक लाज को ताक पर रखकर शौचालय का प्रयोग कर सकें.
जिला पंचायत राज अधिकारी ने दी ये दलील
इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दिया गया और सख्त निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय को ठीक करें. इसके अलावा रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ उनके स्तर से कार्रवाई भी की. इसी के साथ कहा कि है वे खुद मौके पर जांच करने गई थी और सामुदायिक शौचालय की हालत देखकर अचरज में पड़ गई कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.