UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित नंदग्राम (Nandgram) थाना क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन चार्म्स कैसल सोसाइटी (Rajnagar Extension Charms Castle Society) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. हैरान करने वाले इस वायरल वीडियो लिफ्ट का है. वीडियो में लिफ्ट में कुत्ते (Dog) के साथ बच्चा देखा जा रहा है, वहीं इस दौरान लिफ्ट जैसे ही बंद होती है तो बच्चा पीछे से आगे आता है, इसी दौरान कुत्ता बच्चे को काट लेता है. 


लिफ्ट में महिला एक कुत्ते के साथ लिफ्ट में आती है. उसी लिफ्ट में मासूम पहले से दिखाई दे रहा है. लिफ्ट बंद होने के बाद मासूम महिला से पीछे से आगे आता है तो उसी दौरान कुत्ता बच्चे को काट लेता है. कुत्ते के काटने के बाद बच्चा दर्द से कराहने लगता है. लेकिन महिला बेफिक्र होकर निकल जाती है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. लोग इसे खुब शेयर करते हुए हैरानी जता रहे हैं.



Lucknow Hotel Fire: पुलिस ने लखनऊ के होटल लेवाना सुइट्स के मालिकों और मैनेजर को किया गिरफ्तार, अदालत में पेशी आज


एफआईआर दर्ज
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस ने थाना नंदग्राम में एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में बताया गया है कि बच्चा शाम छह बजे पढ़ कर वापस लौट रहा था. तभी उसे लिफ्ट में कुत्ते ने काट लिया. जबकि कुत्ते के साथ महिला बेसमेंट-बी2 से आ रही थी. महिला ने पूछने पर भी अपना नाम और फ्लैट नंबर नहीं बताया. 


हालांकि वीडियो जब गार्ड को दिखाया गया तो पता चला कि वो महिला चार्म्स कैसल सोसाइटी के बी506 में रहती है. 112 से कॉल करने पर भी वो नीचे नहीं आई, बाद में अपने पति और बेटी को भेज दिया. जबकि सोसाइटी के लोगों का कहना है कि ये कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है. कई बार इसकी शिकायत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Arvind Giri Death: गोला विधानसभा से पांच बार MLA रहे अरविंद गिरी का निधन, CM योगी ने जताया शोक