Watch: गाजियाबाद में बीच सड़क पर 'सात समंदर पार' गाने पर किया डांस, अब पहुंच गईं हवालात, देखें वीडियो
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली नंबर की ये वैगनआर कार विकास श्रीवास्तव के नाम पर थी. पुलिस ने पहले वीडियो में डांस करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
![Watch: गाजियाबाद में बीच सड़क पर 'सात समंदर पार' गाने पर किया डांस, अब पहुंच गईं हवालात, देखें वीडियो Watch Ghaziabad two girls danced on the song Saat Samandar Paar in the middle of the road now jailed Watch: गाजियाबाद में बीच सड़क पर 'सात समंदर पार' गाने पर किया डांस, अब पहुंच गईं हवालात, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/b99d8303289ddcece420a73ef3c8286e1670862386152208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर डांस करने वाली दो युवतियों को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी करके बर्थडे पार्टी और डांस करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डांस करने वाली दो युवतियों और उनके एक साथी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाड़ी सीज कर दी गई है और 10 हजार रुपये का चालान भी काटा है.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली नंबर की ये वैगनआर कार विकास श्रीवास्तव के नाम पर थी. पुलिस ने पहले वीडियो में डांस करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, जिसके बाद पुलिस को सोमवार को दोनों युवतियों की गिरफ्तारी भी करनी पड़ी है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुई थी.
जानें- वीडियो में क्या है ऐसा?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में दो लड़कियों को एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करते और फिर गानों पर सड़क पर थिरकते देखा जा रहा है. वहीं दुसरी ओर पुलिस के अनुसार उन्होंने इस वीडियो को संज्ञान में ले लिया और आगे की जांच में जुट गई.
दो दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो
दरअसल, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एलिवेटेड रोड की एक वीडियो वायरल हुई थी. रात के वक्त की इस वीडियो में दो युवती और एक युवक नजर आ रहे थे. इन्होंने कार को रोड पर खड़ा करके उसके बोनट पर केक काटा और फिर कई गानों पर डांस किया. इतना ही नहीं, युवक ने अपने मोबाइल से डांस की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाली, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)