Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड में केदारनाथ के पास हिमस्खलन की घटना सामने आई है. बर्फ के पहाड़ खिसकने यानी एवलांच के सामने आए वीडियो डराने वाला है, हालांकि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बर्फ के इस पहाड़ के खिसकने से केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना को लेकर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में आज सुबह हिमस्खलन हुआ, लेकिन केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. केदारनाथ मंदिर के पास बर्फ का पहाड़ खिसकने का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा रहा है कि बर्फ का पहाड़ देखते ही देखते पूरी तरह ढह गया. वहीं गनीमत रही कि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


वीडियो में दिख रहा बर्फ का खिसकता पहाड़


बता दें कि केदारनाथ धाम के ठीक ऊपर एवलांच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में बहुत ही तेजी के साथ बर्फ का गुम्बारा आगे बढ़ रहा है. ये वीडियो हेलीकॉप्टर से लिया गया है और आज सुबह का ही बताया जा रहा है. हालांकि प्रशासन इस बारे में अभी कुछ नही बता पा रहा है कि ये वीडियो कब का है. कुछ दिन पूर्व 22 सितम्बर की सायं 4.30 बजे के करीब केदारनाथ धाम के ठीक ऊपर एवलांच का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया था, वहीं अब इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.



Ankita Bhandari Murder Case Update: अंकिता भंडारी के परिवार से मिले CM पुष्कर सिंह धामी, दिया हर संभव मदद का भरोसा


बीते दिनों हुआ था भूस्खलन


इससे कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश हुई. जिससे पिथौरागढ़ में भूस्खलन हो गया था. जिले के धारचूला में भूस्खलन का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था, वहीं भूस्खलन के कारण 40 यात्री यहां फंस गए थे और जिला प्रशासन ने हाईवे पर यातायात रोक दिया था. वहीं, उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से लौट रहे राजस्थान के 400 श्रद्धालु भी लैंडस्लाइड के कारण फंस गए थे. इसके साथ ही तवाघाट लिपुलेख मार्ग पर नजंग के पास देर शाम अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया था. गनीमत रही कि भूस्खलन से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.


'एमएसपी गारंटी कानून को लेकर राकेश टिकैत ने सरकार को घेरा, एक बार फिर आंदोलन की धमकी दी