Mau Mukhtar Ansari Son Viral Speech: मऊ (Mau) जिले के सदर विधानसभा के लिए प्रचार करने वाले बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में वो धमकी देते सुने जा रहे हैं. इसे सुनने के बाद लोग यह सोच रहे हैं कि अभी यह हाल है तो अगर जीत गए तो किस तरह से ये पेश आएंगे.
वायलर वीडियो में कही गई हैं ये बातें
अब्बास अंसारी के वायरल वीडियो से भाषण के मुख्य अंश कुछ इस तरह से हैं, "सूद समेत वापस लौट आऊंगा.....जो आज डंडा चला रहे हैं, यहां पर मुख्यमंत्री होने वाले अखिलेश भैया से कह कर आया हूं......6 महीने तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी....जो है वह यही रहेगा....जिस-जिस के साथ जो-जो किया है...उसका हिसाब-किताब यहां देना पड़ेगा...!!!!"
पिता की सीट से इस बार बेटा लड़ रहा चुनाव
गौरतलब हो कि अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी मऊ जिले के बाहुबली छवि के विधायक हैं और इनके ऊपर दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज रहे हैं और कई मामलों में अभी सुनवाई चल रही है. इसी के चलते इस बार मुख्तार अंसारी ने अपनी सीट अपने बड़े बेटे अब्बास अंसारी को दे दी है. मुख्तार अंसारी यहां पर पिछले 5 बार से विधायक रहे हैं और उनका कार्यकाल हमेशा विवादित रहा है.
वह समय के अनुसार अलग-अलग पार्टियों के साथ दो बार निर्दल भी चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में यह वीडियो अब्बास अंसारी के चुनाव पर क्या प्रभाव छोड़ेगा यह आने वाले 10 मार्च को ईवीएम से निकले वोटों से ही तय हो सकेगा.
Aligarh: राजा महेंद्र प्रताप स्कूल के नाम से जाना जाएगा AMU का सिटी हाई स्कूल, पढ़ें पूरी खबर