Watch: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में लहराया 220 फीट ऊंचा झंडा, विधायक बेटे ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का एक वीडियो शेयर किया है.
![Watch: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में लहराया 220 फीट ऊंचा झंडा, विधायक बेटे ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो Watch Independence Day 2022 Samajwadi Party leader Azam khan Mla Son Abdullah Azam Share Video of Jauhar University Watch: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में लहराया 220 फीट ऊंचा झंडा, विधायक बेटे ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/aeaea32a0d567ac3e9ae7d46e65c1c6f1660554563830369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और रामपुर (Rampur) से विधायक आजम खान (Azam Khan) के सुर्खियों में रहना आम बात हो गई है. अब एक बार फिर वे अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, जौहर यूनिवर्सिटी का एक वीडियो (Video) आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने शेयर किया है.
अब्दुल्ला आजम ने स्वतंत्रता दिवस के दिन एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो जौहर यूनिवर्सिटी का है, वीडियो में झंडा फहराते हुए दिखाई दे रहा है. उन्होंने अपने वीडियो की ट्वीट के जरिए साझा करते हुए लिखा है, "देश के चंद सबसे ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज (220 फीट ) में शुमार मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ध्वजारोहण कार्यक्रम के कुछ यादगार पल."
चार वीडियो किए शेयर
अब्दुल्ला आजम ने जौहर यूनिवर्सिटी के चार वीडियो शेयर किए हैं. इसमें जिसमें यूनिवर्सिटी के बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. इसमें पहला वीडियो एक मीनट तीन सेकेंड, दूसरा 17 सेकेंड, तीसरा 49 सेकेंड और चौथा वीडियो 40 सेकेंड का है. ट्विटर पर शेयर किए गए चार में से दो वीडियो में आजम खान भी दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि बीते दिनों में जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर आजम खान लगातार मुश्किलों में रहे हैं. आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ शत्रु संपत्ति हड़पने और करोड़ों रुपये से ज्यादा सार्वजनिक पैसे का गलत इस्तेमाल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में रामपुर जिला प्रशासन और एसडीएम सदर की तरफ से मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को एक नोटिस आया था.
उस नोटिस के अंदर यह कहा गया कि यूनिवर्सिटी की दो बिल्डिंग को खाली किया जाए, इसको गिराना है. नोटिस में यह भी कहा गया था कि 312 क्राइम नंबर पर जो मुकदमा दर्ज है, जिसमें मोहम्मद आजम खान साहब को बेल मिली है, उस बेल की कंडीशन की कंप्लायंस में ऐसा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Watch: आजादी के जश्न में जमकर थिरके पुलिसकर्मी, देखें- मथुरा और कानपुर का वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)