(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: आजादी के जश्न में जमकर थिरके पुलिसकर्मी, देखें- मथुरा और कानपुर का वायरल हो रहा वीडियो
Independence Day: देशभर में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. इस दौरान यूपी पुलिस के जश्न मनाते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Independence Day: देशभर में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) देशभर में ध्वजारोहण भी हो रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश समेत हर राज्य में जश्न मनाया जा रहा है. वहीं कानपुर (Kanpur) और मथुरा (Mathura) का दो वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के बाद गाने पर आजादी के जश्न में पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया है.
कानपुर का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चौबेपुर थाने (Chaubepur Thana) का है. इसमें थाने के पुलिसकर्मी देशभक्ति गाना बजाने के बाद जमकर डांस कर रहे हैं. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहीं पर खड़े होकर वीडियो भी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा एक वीडियो मथुरा का भी वायरल हो रहा है. मथुरा का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गोविंद नगर थाने का है. वीडियो में थाने के पुलिसकर्मी आजादी का अमृत महोत्सव मनाते दिख रहे हैं. यहां थाने में महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान गोविंद नगर के पुलिसकर्मी देशभक्ति के गानों पर डांस कर रहे हैं.
बधाई संदेश
वहीं देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने बधाई दी है. इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर बधाई है. सीएम योगी ने लिखा, "76वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई और अनंत शुभकामनाएं. आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए. आइए, 'आजादी का अमृत महोत्सव' में इस पावन अवसर पर 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रति एकजूट होकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं. वंदे मातरम्."
वहीं मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "देश-दुनिया में रहने वाले समस्त भारतीयों को आजादी के 75वीं वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. सभी की सुख-शान्ति, समृद्धि व सुरक्षा आदि के लिए अपनी संवैधानिक चिन्ता, संघर्ष व योगदान को जरूर जारी रखें. इसी में ही देश व देशवासियों की इज्जत, शोहरत व बुलन्दी निहित."
ये भी पढ़ें-
Watch: बांदा नाव हादसे में अब तक जा चुकी है 12 की जान, सामने आया घटना का Video, देखें यहां