(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जालौन में होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच जमकर चले लात-घूसे, Video हुआ वायरल तो एसपी ने लिया ये एक्शन
जालौन (Jalaun) में होमगार्ड (Home Guards) और कांस्टेबल के बीच झड़प का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral Video) हुआ है.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित जालौन (Jalaun) में होमगार्ड (Home Guards) और कांस्टेबल के बीच झड़प का एक वीडियो सामने आया है. जालौन का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खुब वायरल (Viral Video) हुआ है. बताया जाता है कि जालौन में झड़प का वीडियो रामपुरा थाना (Rampura Thana) क्षेत्र के जगम्मनपुर (Jagammanpur) का है. वीडियो सामने आने के बाद से ही प्रशासन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस मामले पर जालौन एसपी (Jalaun SP) रवि कुमार का बयान सामने आया है.
जालौन एसपी ने कहा, "सिपाही और होमगार्ड के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है. जिस पर माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए हैं. हमने सिपाही को निलंबित कर दिया है और होमगार्ड को भी वहां से हटा दिया है. कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके."
एसपी बोले बदतमीजी बर्दाश्त नहीं
एसपी रवि कुमार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को इस मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. हमने जिला कमांडेंट होमगार्ड को लेटर लिखा है. जिसके आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकते. इस तरह की कोई बदतमीजी और पुलिस के तरफ से गलत व्यवहार बर्दास्त नहीं होगा. ऐसा मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि बताया जा रहा है कि ये वीडियो बीते 28 अगस्त का है. वीडियो में एक यूपी पुलिस की गाड़ी भी दिख रही है. गाड़ी का नंबर यूपी-32-DG-1606 है, बताया जा रहा है कि होमगार्ड और पुलिस कांस्टेबल इसी गाड़ी से आए थे. वहीं स्थानीय लोगों को आशंका है कि दोनों शराब के नशे में थे.
वायरल वीडियो में होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच जमकर एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसा रहे हैं. वहीं उनके साथ एक अन्य सहकर्मी दोनों के झगड़े को शांत कराने में लगा हुआ है. दोनों लात-घूंसे बरसाते हुए और ढकेलते हुए गढ्ढे में चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
Lucknow Hotel Fire: आग लगने की घटना पर CM योगी सख्त, सभी अस्पतालों और होटलों की जांच के दिए आदेश