Watch: जिम कॉरबेट नेशनल पार्क में बाघ और भालू के बीच हुआ रोमांचक संघर्ष, Video Viral
Jim Corbett National Park: उत्तराखंड में जिम कॉरबेट नेशनल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाघ और भालू लड़ते नजर आ रहे हैं.
Jim Corbett National Park News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्थित जिम कॉरबेट नेशनल पार्क बड़ा मशहूर है. जिम कॉरबेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में पर्यटक टाइगर्स को देखने और घूमने आते हैं. यहां पर बाघ और भालू के संघर्ष का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बाघ और भालू लड़ते नजर आ रहे हैं. बाघ और भालू के संघर्ष का यह वीडियो छोटा है, लेकिन आपके रोंगटे खड़े कर देगा. ये वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज का है. जहां पर्यटको ने इसे अपने कैमरे में कैद किया. लड़ाई का परिणाम तो नहीं पता लेकिन यह सीन दुर्लभ और रोमांचक है.
बाघ और भालू के संघर्ष का यह वीडियो छोटा है लेकिन रोंगटे खड़े कर देगा,
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) March 25, 2023
कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की ढेला रेंज में पर्यटको ने इसे अपने कैमरे में कैद किया। लड़ाई का परिणाम तो नहीं पता लेकिन यह सीन दुर्लभ और रोमांचक है।#jimcorbet #nationalpark #wildlifephotography pic.twitter.com/gG5anaSJAh
521 वर्गमीटर में फैला है जिम कॉरबेट नेशनल पार्क
जिम कॉरबेट नेशनल पार्क बड़ा खूबसूरत है. यहां पर टाइगर्स बल्कि लियोपार्ड, सांभर, हिमायल ब्लैक बीयर, हॉग डियर जैसे तमाम जानवर देखने को मिलते हैं. इस पार्क को 1936 में बनाया गया. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 521 वर्गमीटर में फैला है. इस पार्क में विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर पुष्प और वन्यजीव पाए जाते हैं. इस पार्क में डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हुए मशहूर वाइल्ड लाइफ शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' का भी एपीसोड सूट किया गया था. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स थे और इसमें पीएम मोदी मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे. इस शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्सों के बारे में बताया था.