Watch: 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कौशांबी में कार्यकर्ताओं में आपसी झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे
Bharat Jodo Yatra Kaushambi: कार्यकर्ता पुराने विवाद के चलते आपस में भिड़े थे. वहीं, पार्टी के पदाधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
Kaushambi News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कौशांबी में कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प हो गई है. यहां कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे और लात-घूसों की बारिश हो गई है. बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ता देख पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. बता दें कि प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कौशांबी पहुंची है.
जानें- क्या हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, भरवारी के नगर पालिका परिषद पहुंचते ही विवाद हुआ. कार्यकर्ता पुराने विवाद के चलते आपस में भिड़े थे. वहीं, पार्टी के पदाधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. यह घटना कोखराज थाना इलाके के भरवारी नगर पालिका चौराहे की बताई जा रही है.
View this post on Instagram
यूपी में हुई भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत
बता दें कि यूपी में भारत जोड़ो यात्रा गौतमबुद्धनगर से शुरू हो चुकी है जिसका समापन रामपुर में होगा. ब्रज जोन की यात्रा बरेली से शुरू हो चुकी है और इसका समापन मथुरा में होगा. कानपुर बुंदेलखंड जोन की यात्रा भी कानपुर से शुरू हो चुकी है जो चित्रकूट में खत्म होगी. पूर्वांचल की यात्रा कुशीनगर से शुरू हो चुकी है और संत कबीर नगर में समाप्त होगी. प्रयाग जोन की यात्रा प्रयागराज से आज शुरू हुई है जिसका समापन वाराणसी में होगा.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में 2200 किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य रखा गया है. हर जनपद में रोज 25 किलोमीटर यात्रा होगी. निकाय चुनाव से ऐन पहले शुरू हुई इस यात्रा को राजनीतिक माना जा रहा है. हालांकि, प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे का कहना है कि यह यात्रा राजनीतिक नहीं है. देश टूट रहा है. महंगाई बेरोजगारी बढ़ रही है. ऐसे में देश को जोड़ने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है.