UP News: बारिश के कारण राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आलम यह है कि स्कूल से लेकर दफ्तर तक को बंद करने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने आज होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रहा है जहां मुख्य मार्ग पर पानी जमा हुआ है और लोगों को वहां से गुजरने में दिक्कत हो रही है. 


बाइक सवारों को उठानी पड़ रही यह दिक्कत


लखनऊ में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. कामकाजी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं लेकिन उन्हें जलजमाव के कारण दिक्कतें उठानी पड़ रही है. सड़क पर जलजमाव इतना ज्यादा है कि सड़क नजर नहीं आ रही है और वाहन के पहिए डूब गए हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को उठानी पड़ रही है जिन्हें भींगते हुए सड़क पार करनी पड़ रही है. 



Azam Khan Health: दिल्ली में आजम खान से मिले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीते दिन हुई थी हार्ट सर्जरी


भारी बारिश के कारण यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द


लखनऊ में बारिश के कारण दीवार ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई है और आज भी यहां भारी बारिश का अनुमान है जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. यूपी के कई जिले इस वक्त बारिश की आफत झेल रहे हैं. उन्नाव में भी एक ऐसे ही हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद स्कूल और दफ्तर बंद कर दिए गए हैं जबकि विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द कर दी गई है. उधर, हादसों को देखते हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने सरकार पर बदइंतजामी का आरोप लगाया है. 


ये भी पढ़ें -


Kanpur: कानपुर में पीएनबी की बड़ी लापरवाही, बक्से में रखे-रखे सड़ गए 42 लाख के नोट, चार अधिकारी सस्पेंड