UP News: बीते दिनों फिरोजाबाद (Firozabad) में पुलिस को मिलने वाले खानों पर सवाल उठे थे. खानों को लेकर उठे सवाल पर अब आला अधिकारी एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं. वहीं फिरोजाबाद की घटना सामने आने के बाद अन्य शहरों में भी अधिकारी अलर्ट मोड़ पर हैं, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है. दरअसल, मैनपुरी (Mainpuri) पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिस लाइन में स्थित निरीक्षण किया है. जिसके बाद खाने की गुणवत्ता ठीक ना मिलने पर भड़क गए और उन्होंने जमकर फटकार लगाई है.


मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो पुलिस लाइन में खाने का निरीक्षण करते दिख रहे हैं. निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता ठीक ना मिलने पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई है. दरअसल, फिरोजाबाद में एक सिपाही द्वारा खाने की गुणवत्ता खराब होने के चलते उसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक सतर्क नजर आए. वहीं उनकी ओर से पुलिस लाइन स्थित मेस का निरीक्षण किया गया.



Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला


क्या बोले एसपी?
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाने की गुणवत्ता देखी तो दाल में पानी अधिक होने पर वे भड़क गए. उन्होंने जमकर फटकार लगाने का काम किया है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस अधीक्षक ने मेस के निरीक्षण के दौरान नाराज नजर आ रहे हैं. 


वे कह रहे हैं, "ये दाल किस चीज की है. ये दाल तो पानी है. दाल कम और पानी ज्यादा लग रहा है." एसपी के निरीक्षण के दौरान ना दाल अच्छी मिली और रोटी ही अच्छी मिली. नाराज एसपी ने आगे कहा, "मेस प्रबंधक कौन है. ये दशा ठीक नहीं है. ये क्या है, ये दाल है क्या." वहीं इस दौरान उन्होंने खाना बनाने वालों को अच्छा खाना बनाने की नसीहत भी दी. 


नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, "अब जब फिरोजाबाद दिखा दिया गया है तब सुधार होगा. ये गलत बात है, इसी बात की सैलरी मिलती है. मन से खाना बनाया जाता है तो स्वाद अपने आप आता है." बता दें कि कुछ दिनों पहले फिरोजाबाद पुलिस लाइन में एक पुलिसकर्मी का वीडियो खुब वायरल हुआ था. जिसमें उसने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: यूपी में आठ साल में सुनील बंसल ने चार बार दिखाई अपनी 'धाक', अब इन वजहों से मुश्किल होगी धर्मपाल सिंह की राह