Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में बीजेपी के कार्यकर्ता पर छेड़छाड़ और धक्का मुक्की के आरोप का मामला, पीड़ित युवती यूट्यूबर है जो अपने भाई के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ की कवरेज करने आई थी, इसी दौरान उसके साथ ट्रेन के कैबिन नंबर 7 में बदसलूकी हुई, लड़की की कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने उसे बार-बार कैबिन में जाने से रोका और फिर रोककर बदसलूकी. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और ट्रेन चलने के कुछ देर बाद ये घटना हो गई, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लड़की ने उस शख़्स का वीडियो भी बनाया है और दावा किया उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी है.



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तान्या नाम की लड़की आरोप लगाया कि वो अपने भाई के साथ खाने का सामान लेने जा रही थी. तभी एक अंकल ने उनसे कहा कि तुम कहां जा रहे हो? ये भाजपा का कैबिन है. हमने कहा कि हम बार खाना लेने जा रहे है तो उसने कहा कि यहां से नहीं जा सकते और कहने लगा कि तुम जानते नहीं कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूँ. 


लड़की ने कहा कि पहले तो उन्होंने जाने दिया और जब वो दोबारा वापस आए तो उन्होंने हमारे साथ बदसलूकी की. लड़की ने उसके साथ धक्का मुक्का का आरोप लगाया. वहीं लड़की के भाई ने कहा कि अगर बीजेपी वाले इस ट्रेन को अपनी बपौती बताएंगे. क्या वो इस ट्रेन पर कब्जा करना चाह रहे हैं कि ये उनकी ट्रेन है. हम वहां से निकल भी नहीं सकते. भाई ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है. 


ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही मेरठ से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसके अलावा दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया गया है. इनमें एक मदुरै-बंगलूरू दूसरी चेन्नई-नागरकोइल भी शामिल हैं. पहले ही दिन वंदे भारत ट्रेन में इस तरह की घटना को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. 


यूपी में दो दिन रेलवे का मेगा ब्लॉक, 26 ट्रेनों का रूट बदला, 27 रद्द, सामने आई ये वजह