Laxmikant Bajpai Latest News: उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी कार के बजाए स्कूटर से शहर में घूमने के लिए जाने जाते हैं. मेरठ में आज जब जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सर्किट हाउस पहुंचे तो लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी स्कूटर पर बैठ कर सर्किट हाउस उनसे मिलने पहुंच गए. लेकिन सर्किट हाउस के गेट पर मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें सामान्य व्यक्ति समझकर रोक दिया. 


लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने खुद का परिचय भी दिया लेकिन पुलिसवाले राज्यसभा सांसद को स्कूटर पर पहचानने को तैयार नहीं थे. बस नोकझोंक हुई और उसके बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी वहीं स्कूटर जमा कर बैठ गए. सर्किट हाउस के अंदर जब बीजेपी नेताओं को इसकी खबर हुई तो वह पुलिस के अफसरों के साथ गेट पर पहुंचे और बड़ी मान मनौव्वल के बाद उन्हें अंदर लेकर आए.



UP Politics: क्या अखिलेश यादव समर्थन देंगे तो मुख्यमंत्री बनेंगे केशव प्रसाद मौर्य? ऑफर पर डिप्टी सीएम ने दिया जवाब


लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम


लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह मेरठ है रावण की ससुराल. बड़े तीस मारखा देखे हैं. अच्छे-अच्छे आए और उलट कर चले गए. मैं कबड्डी खेलने का आदी हूं किसी का ट्रांसफर नहीं कराता. यही करता हूं और छाती पर पैर रखकर नाचता हूं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है.


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामला सुनवाई करने योग्‍य है या नहीं, आज आएगा फैसला, वाराणसी में धारा 144 लागू