Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में मुलायम सिंह यादव ने आखिरी सांस ली. मुलायम के राजनीतिक जीवन की बात करें तो वह काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. वे हमेशा यूपी की राजनीति (UP Politics) में रूची रखते थे, कभी उन्होंने दिल्ली (Delhi) से राजनीति नहीं की. इसकी वजह भी खुद उन्होंने बताई थी. 


एक इंटरव्यू के दौरान मुलायम सिंह यादव से पूछा गया कि आप आठ बार एमएलए और एमएलसी बने चुके हैं, लेकिन आप लखनऊ छोड़कर दिल्ली से नेशनल की पॉलिटिक्स में क्यों नहीं आ जाते हैं. तब मुलायम सिंह यादव ने जवाब में कहा, "अभी मैंने दिल्ली आने का सोचा नहीं था. लेकिन मैं अब सोचा है कि दिल्ली में समाजवादी पार्टी के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पहुंचाना लक्ष्य है. जिससे दिल्ली में जो प्रधानमंत्री बने वो समाजवादी पार्टी के समर्थन से बने. वो हमारी मर्जी का प्रधानमंत्री हो, ये हमारी इच्छा है. इसीलिए हमने पूरी शक्ति अब लोकसभा चुनाव में लगा दी है."



Mulayam Singh Yadav Death: जब चरखा दांव से प्रधानमंत्री को मात देकर मुख्यमंत्री बने मुलायम सिंह यादव!


कैसे पहली बार बने थे विधायक
वहीं जब उनसे पूछा गया कि वे पहली बार कैसे विधायक बने. तब उन्होंने बताया, "नत्थू सिंह को हमारी कुस्ती पसंद आई थी. उसके बाद वे हमसे प्रभावित हो गए. आगे चलकर उन्होंने ही हमसे कहा था कि अब आपको मेरी जगह चुनाव लड़ना पड़ेगा. जिसके बाद मैं चुनाव लड़ा और उन्होंने चुनाव लड़ाया. जिसके बाद मैं 1967 में पहली बार विधायक बना था."


दरअसल, ये वीडिये ट्विटर पर सपा नेता आईपी सिंह ने शेयर किया है. जिसमें वे तमाम सवालों का जवाब दे रहे हैं. अब सपा नेता के निधन के बाद उनका ये इंटरव्यू खूब देखा जा रहा है और सपा नेता ने ही इसे शेयर किया है.


ये भी पढ़ें-


Mulayam Singh Yadav Death: ममता बनर्जी से तोड़ा समझौता, प्रणब मुखर्जी का दिया साथ, पढ़ें मुलायम सिंह यादव का ये रोचक किस्सा