Watch: नेपाल ने धारचूला में फिर किया पत्थरों से हमला, 11वीं बार की ये हरकत, सामने आया वीडियो
सात दिसंबर को जिलाधिकारी के द्वारा एनएचपीसी (NHPC) के धौली निकेतन में बैठक की गई थी, जिसमें जिलाधिकारी रीना जोशी ने तटबंध कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिया.
![Watch: नेपाल ने धारचूला में फिर किया पत्थरों से हमला, 11वीं बार की ये हरकत, सामने आया वीडियो Watch Nepal again attacked in Dharchula with stones video went viral ann Watch: नेपाल ने धारचूला में फिर किया पत्थरों से हमला, 11वीं बार की ये हरकत, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/48d24f8c131af2249b34c2ee7890e9b61671797880462208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में पत्थरबाजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर नेपाल की ओर से 11वीं बार पत्थरबाजी की गई. इससे पहले धारचूला में काली नदी के किनारे सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे तटबंध निर्माण कार्य में नेपाल के नागरिकों की आपत्ति के बाद चल रहे गतिरोध के बीच भारतीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य का भारत और नेपाल के अधिकारियों ने धारचूला में संयुक्त निरीक्षण किया था.
बता दें कि सात दिसंबर को जिलाधिकारी के द्वारा एनएचपीसी के धौली निकेतन में बैठक की गई थी, जिसमें जिलाधिकारी रीना जोशी के द्वारा दोनों देश के इंजीनियरों के साथ धारचूला में बन रहे तटबंध कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये थे. आज दोनों देश के इंजीनियरों ने स्थलीय निरीक्षण किया. जिसके बाद उप जिलाधिकारी दिवेश शाशनी ने घटखोला में धारचूला मुख्यालय की सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण कार्य होना आवश्यक बताते हुए नेपाल के अधिकारियों से नेपाल की और जमा मलवा हटाने की बात कही.
#Watch: नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में पत्थरबाजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज नेपाल की ओर से 11वीं बार पत्थरबाजी की गई. pic.twitter.com/rQfB57mt53
— Avinash jha (@chikki_jha) December 23, 2022
उप जिलाधिकारी दिवेश शाशनी ने कही ये बात
उप जिलाधिकारी दिवेश शाशनी ने बताया कि नेपाल के अधिकारियों के साथ आज बातचीत की गई. दोनों देशों के तकनीकी जानकार बैठकर भारतीय क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे जो भी निर्णय लिए जायेंगे. नेपाल से बातचीत कर भारतीय क्षेत्र में निर्माण कार्य समय पर पूरा हो इसके लिए निश्चित समय, अवधि पर कार्य करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)