(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Bhumi Pujan: हरे और भगवा रंग के वस्त्र में कैसे दिख रहे हैं रामलला? देखें पहली तस्वीर
रामलला को जो वस्त्र पहनाए गए हैं उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है. रामलला को हरे और भगवा रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं.
अयोध्या. भगवान राम के भक्तों के लिए एतिहासिक पल का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, गलियों में राम नाम के भजन गुनगुनाए जा रहे हैं. खास बात है कि रामलला को जो वस्त्र पहनाए गए हैं उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है. रामलला को हरे और भगवा रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं. इन वस्त्रों में रामलला की छटा देखते ही बन रही है. बतादें कि रामलला के वस्त्र मखमल के कपड़े से बने हैं. इन वस्त्रों पर 9 तरह के रत्नों को लगाया गया है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई बुधवार सुबह सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर भक्तों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥ रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।। प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई जय श्री राम!,"
जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥ रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।
प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई जय श्री राम! — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के बाहर 'दीपोत्सव' पर सजावट की गई. सीएम योगी ने इस मौके पर मोमबत्ती और आवास पर मिट्टी के दीपक जलाए. राज्य के कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: