Kashi Vishwanath Temple: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेगा रोड शो किया और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पूजा अर्चना करने के बाद  डमरू बजाते भी नजर आए, जिसका वीडियो सामने आया है. पीएम मोदी के साथ उनके कई समर्थक भी मंदिर परिसर में मौजूद हैं.


काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी आस्था में डूबे नजर आए. इससे पहले पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो में शामिल हुए.  करीब तीन किलोमीटर लंबे इस रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से हुई और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुई. पीएम के स्वागत के लिए भारी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद थे. पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. पीएम ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया.



पीएम मोदी ने सरदार पटेल की मूर्ति पर किया माल्यार्पण


पीएम मोदी ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया. सरदार पटेल चौराहे से पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ. पीएम मोदी का रोड शो मलदहिया चौराहे से शुरू हुआ जो लोहा मंडी चौराहा, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लौहटिया, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर खत्म हुआ.



ये भी पढ़ें :-


Russia Ukraine Crisis: सोनू सूद ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को बचाया, छात्रा ने सहायता के लिए एक्टर की तारीफ की


Ukraine से फिरोजाबाद लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, बताया कैसा था भारतीयों के साथ यूक्रेनियन सैनिकों का बर्ताव