प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से स्वच्छता के पक्षधर रहे हैं. साल 2014 में सरकार आने के बाद पीएम मोदी ने स्वच्छता मिशन पर खुद जोर दिया और 2 अक्टूबर को सफाई अभियान शुरू किया. अब इसकी एक बानगी और  नजर आई है. दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक समारोह सम्मान में मौजूद थे. इस दौरान उन्हें एक बुकलेट का विमोचन करना था. कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से जब पीएम को बुकलेट सौंपी गई तो वह एक लाल रिबन में बंधी थी. पीएम ने वह लाल रिबन खोली और उसे कहीं आस-पास फेंकने की जगह अपनी सदरी की जेब में रख लिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


बता दें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया.



पीएम ने दी 'मोदी की गारंटी'
इसके बाद पीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम ने  काशी के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि देश अगले पांच सालों में सफलताओं के नये प्रतिमान गढ़ेगा, यह 'मोदी की गारंटी' है.  पीएम मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा का जिक्र करते हुए कहा कि 'आज दुनिया यह देख रही है रामलला के अपने नये भव्‍य मंदिर के विराजने के बाद अब अयोध्या भी इसी (काशी) तरह निखर रही है. देश में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों पर सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिला है.'


विकास की परियोजनाओं को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्‍मविश्‍वास से विकास का मॉडल बनेगा. देश सफलताओं के नये प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है.'


उन्‍होंने तालियों की गूंज के बीच अपनी बात पर जोर देते हुए कहा 'आप भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी.'