Watch: प्रतापगढ़ में बीच सड़क पर कुर्सी डालकर बैठा शख्स, ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां बारिश का आनंद लेने के लिए एक शख्स बीच सड़क पर कुर्सी डाल कर बैठ गया. जिसके बाद एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां बारिश का आनंद लेने के लिए एक शख्स बीच सड़क पर कुर्सी डाल कर बैठ गया. जैसे वो अपने ड्राइंग रूम में बैठा होगा. इस शख्स को सड़क पर बैठा देख छोटे वाहन उससे बचकर निकलने लगे. लेकिन, तभी पीछे की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक आया और पीछे से कुर्सी में टक्कर मारते हुए आगे निकल गया. जिसके बाद वो बुरी तरह से सड़क पर गिर गया, इस हादसे में बाल-बाल उसकी जान बची.
सड़क पर हुए ये हाईवोल्टेज ड्रामा गुरुवार का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक इस दिन रह-रहकर बारिश हो रही थी जिसके बाद अजय सोनी नाम का शख्स बारिश का मज़ा लेने के लिए शहर के आर्थिक केन्द्र चिलबिला चौराहे पर बाकायदा कुर्सी लेकर अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर बीच में बैठ गया. ये शख्स नगर कोतवाली की चिलबिला चौकी के पुलिस सहायता केंद्र के ठीक सामने बैठा और बारिश में भीगने लगा.
बीच सड़क में कुर्सी डालकर बैठा शख्स
अजय सोनी को सड़क पर बैठा देख छोटे वाहन तो उसे बचाते हुए बगल से निकलने लगे, इस दौरान कई गाड़ी चालकों को परेशानी भी हुई लेकिन इस बंदे पर कोई असर नहीं पड़ा. हर खतरे से बेखबर होकर वो आधे घंटे तक ऐसे ही बारिश का आनंद लेता रहा. किसी ने उसे वहां से हटाने या रोकने की कोशिश नहीं की. तभी अचानक एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और ट्रक का बंपर कुर्सी को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया.
इस टक्कर के बाद कुर्सी छिटककर गिर गई और वो भी वहीं गिर पड़ा और ट्रक के पहिए के नीचे आने से बाल-बाल बचा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वो बाल-बाल मौते के मुंह में जाने से बचा. ट्रक चालक हादसे के बाद रुकना भी चाहा लेकिन तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे जाने के लिए कह दिया जिसके बाद ट्रक चला गया.
इस हादसे में अजय सोनी का जान बच गई और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है. इस मामले पर सीओ सिटी ने कहा कि ये शख़्स नशे में था. जब उसके घरवालों को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. हालाँकि इन तमाम बातों से अलग ये सवाल उठ रहे हैं कि भले ये शख्स नशे में था या मानसिक विक्षिप्त था तो भी उसे सड़क से हटाने की जहमत किसी ने क्यों नहीं उठाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मानी बात, जाना पड़ेगा मद्रास