Watch: रायबरेली जेल में तीन दबंग सिपाहियों ने सिपाही के साथ की मारपीट, अखिलेश ने शेयर किया वीडियो
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रायबरेली (Raebareli) जिला जेल का एक वीडियो शेयर किया है. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
UP News: रायबरेली (Raebareli) जिला जेल का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. ये वीडियो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. वीडियो में जिला जेल के सिपाहियों की कर्मचारियों के साथ मारपीट साफ तौर पर देखी जा सकती है. इसमें एक सिपाही को तीन दबंग सिपाहियों द्वारा जमकर पीटा जा रहा है.
अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक सिपाही की तीन सिपाही पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. जेल में ड्यूटी से घर जा रहे सिपाही को वर्षों से जमे तीन दबंग सिपाहियों ने लाठियों से बुरी तरह पीटा है. अब वीडियो वायरल होने के बाद आने के बाद जिला जेल कैंपस के अंदर ही दबंग सिपाहियों की दबंगई सामने आ गई है.
भाजपा सरकार में बेईमान के हाथ में लाठी है और ईमानदार प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। उप्र की एक ज़िला जेल में भ्रष्टाचार में साथ न देने पर पुलिसवाले ही पुलिसवाले को पीट रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 27, 2022
पुलिस से झूठे मुक़दमे करवानेवाली भाजपा सरकार ने पुलिस को भ्रष्ट कर दिया है।
कोई सुननेवाला है क्या? pic.twitter.com/PuzFqMJpZu
Year Ender 2022: यूपी की वो 5 राजनीतिक घटनायें जो हमेशा जेहन में रहेंगी जिंदा, पढ़ें यहां
क्या बोले अखिलेश यादव?
इस वायरल वीडियो में अखिलेश यादव, "बीजेपी सरकार में बेईमान के हाथ में लाठी है और ईमानदार प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं. यूपी की एक जिला जेल में भ्रष्टाचार में साथ न देने पर पुलिसवाले ही पुलिसवाले को पीट रहे हैं. पुलिस से झूठे मुकदमे करवानेवाली बीजेपी सरकार ने पुलिस को भ्रष्ट कर दिया है. कोई सुननेवाला है क्या?"
वायरल वीडियो में वर्दीधारी सिपाही को पीटते हुए सिपाहियों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन कार्रवाई में जुटा है. बताया जाता है कि जिला जेल में इन तीन दबंग सिपाहियों की हुकूमत चलती है. यहां आदेश ना मानने पर सिपाहियों को नहीं बख्शा जाता है. वहीं पिटाई के बाद घायल सिपाही को अस्पतला में भर्ती कराया गया है.