Watch: रायबरेली में खाली पड़ी स्कूल बस में जा घुस अजगर, निकालने में वन विभाग के छूटे पसीने, सामने आया ये वीडियो
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक निजी स्कूल के बस में अजगर सांप घुस गया जिसे निकालने में वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सांप इंजन में जा घुसा था.
UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में रविवार को एक निजी स्कूल के बस (School Bus) में विशालकाय अजगर (Python Snake) जा छुपा. अजगर के बस में घुसने का जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद अजगर को बस से निकालने का काम शुरू किया गया.
जब झपटने को अजगर ने खोला मुंह
अजगर को स्कूल की बस से निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि अजगर भूखा था और जब उसे स्कूल बस से बाहर निकाला जा रहा था तो वह झपटने को तैयार था. बार-बार मुंह फैला रहा था. दरअसल यह अजगर एक बकरी को अपना निवाला बना रहा था, उसे ऐसा करते देख ग्रामीणों ने उसे दौड़ाया तो वह भागकर स्कूल बस में घुस गया. यह जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र की घटना है.
इंजन में जा घुसा था अजगर
वहीं अब अजगर को रेस्क्यू किए जाने का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वन विभाग की टीम अजगर को बस से निकालने की कोशिश कर रही है. अजगर की तरफ जाल फेंका जाता है तो वह झपटने को मुंह फैलाता है. यह अजगर बस के इंजन में जा घुसा था. रस्सी का फंदा लगाकर उसे इंजन से खींचकर निकाला गया औऱ इसके बाद वह सीट के पीछे जा छुपा. हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी ही बहादुरी से उसे बस से निकाला. राहत की बात यह थी कि आज छुट्टी का दिन था और बस में कोई नहीं था जिससे किसी तरह का हादसा होने से बच गया.
ये भी पढ़ें -