Watch: राजू श्रीवास्तव के निधन पर भावुक हुए BJP सांसद रवि किशन, साथ के संघर्ष को यूं किया याद
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Died) का बुधवार को दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में निधन हो गया है. उनके निधन पर बीजेपी (BJP) और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने भावुक हो गए.
Raju Srivastav Passes Away: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Died) का बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया है. वे बीते 41 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में एडमिट करवाया गया था. राजू श्रीवास्तव के निधन पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन उनके साथ के सफर को याद करते हुए भावुक हो गए.
बीजेपी सांसद ने शोक जताते हुए कहा, "आज मैंने अपने एक भाई को खो दिया. सोचा नहीं था कि वे इतनी कम उम्र में चले जाएंगे. मुंबई शहर जब बंबई हुआ करता था तब से करीब 30 सालों तक उनके साथ रहा. उनके ही साथ में मकान खरीदा. हमलोगों के जीवन का संघर्ष साथ में शुरू हुआ और हम दोनों साथ में ही आगे बढ़े. उनकी बिटिया से पिछले हफ्ते बात हुई थी."
बिटिया ने कही थी ये बात
सांसद ने कहा, "उनकी बिटिया ने कहा था कि उन्होंने आंख खोल दी है. लेकिन इश्वर की क्या मंशा थी, पता नहीं. ये खबर इतनी स्तब्ध करने वाली रही कि मैं बता नहीं सकता हूं. हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया जिसने स्टैंडअप कॉमेडी को जगह दिलाई. राजू श्रीवास्तव इंटरनेशनल ब्रांड थे. उनके जाने से सबसे बड़ी क्षति उनकी पत्नि, बच्चों और बिटियों को हैं, क्योंकि वो एक अच्छे पिता और अच्छे पति थे."
रवि किशन ने कहा, "वे हमेशा हंसाते रहते थे. वे बीजेपी में भी साथ रहे, फिल्म उद्योग में भी आए, उसको उन्होंने काफी अच्छे से संभाला. पिछले दो महीने हमलोग साथ में थे. हमेंसा उनके साथ हंसते रहा, लेकिन अचानक आज एक खबर आई. मुझे नहीं लगता कि अब राजू श्रीवास्तव कोई दूसरे हो पाएंगे या उनकी जगह कोई और आ पाएगा. मैं उनके परिवार के लिए निशब्द हूं."
ये भी पढ़ें-