Dussehra 2022: उत्तर प्रदेश समेत देश भर में अलग अलग जगहों पर रावण का वध किया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडियो पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये दोनों वीडियो यूपी के बाराबंकी और सहारनपुर का बताया जा रहा है. सहारनपुर में रावण ने बुलडोज़र पर एंट्री ली. तो वहीं, बाराबंकी में रावण लग्ज़री कार में सवार होकर पहुंचा. वीडियो देखकर हर कोई इस शानदार एंट्री के बारे में बात कर रहा है.


असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है दशहरा


दशहरा अश्विन मास को मनाया जाता है. विजयादशमी अहंकारी रावण के पतन को दर्शाता है. रावण का वध करने के बाद से ही पर्व को असत्य पर सत्य की जीत की खुशी में मनाया जाता है. विजयादशमी का पर्व काम, क्रोध, मोह, लोभ, मद, अहंकार, हिंसा जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की प्रेरणा देता है.




यूपी के कई जिलों में जला रावण का पुतला


यूपी के कई जिलों में आज रावण का पुतला दहन किया गया. औरैया जिले में हर साल की तरह इस साल भी रामलीला ग्राउंड पर राम रावण युद्ध के बाद पुतला दहन किया गया. औरैया जनपद के नगर क्षेत्र में विजय दशमी पर बुराई के प्रतीक रावण का 45 फुट लंबा पुतला फूंका गया. नुमाइश मैदान में राम लक्ष्मण का आयोजन समिति ने तिलक लगा कर स्वागत किया. इसके बाद काफी देर तक राम लक्ष्मण का रावण से युद्ध हुआ जिसमें रावण को पराजय का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


Dussehra 2022: कानपुर में रावण की विधि विधान से हो रही पूजा, साल में एक बार ही खुलते हैं दशानन मंदिर के द्वार


UP News: बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात, बोले- वे अस्वस्थ हैं तो...