Rishabh Pant Accident CCTV Footage: रुड़की सीमा के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उन्हें अब देहरादून के मैक्स अस्पताल में भेज दिया दिया गया है. उनकी हालत अब स्थिर है. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है. 


सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा जाती है. यह हादसा कितना भयावह था, उसका अंदाजा इस वीडियो में देखा जा सकता है. ऋषभ की कार बहुत स्पीड में थी और झपकी आने की वजह से कार डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद पंत ने कार का शीशा तोड़ा और बाहर निकले. ऋषभ के लिए दो लोगों ने बहुत अहम भूमिका निभाई. हरियाणा रोडवेज की बस के एक ड्राइवर और कंडक्टर वहां पहुंचे और पुलिस को फोन करके बुलाया. इन दोनों ने पंत को जख्मी हालत में देख सहारा दिया और एंबुलेंस आने तक का इंतजार किया. इसके बाद एंबुलेंस में बैठाया और फिर वहां से निकले.






बस ड्राइवर ने घटना के बाद कही ये बात


बस ड्राइवर ने घटना के बाद कहा कि मुझे पहले नहीं पता था कि वे ऋषभ पंत हैं. जब वहां पहुंचा तब यह पता चला कि वे पंत हैं. ऋषभ को एक्सीडेंट के बाद रुड़की के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. अब पंत की स्थिति स्थिर है और वे बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.


ये भी पढ़ें- 


Watch: गजब हाल! बस्ती में विभाग की अनदेखी, बिना पार्टीशन के बना दी चार टॉयलेट सीट, वीडियो वायरल