Sadhvi Harsha Viral Video: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Prayagraj News) में चल रहे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में साध्वी हर्षा रिछारिया चर्चा के केंद्र में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों को मनचाहा प्यार हासिल करने का मंत्र बता रहीं हैं. इस वीडियो में हर्षा कह रहीं हैं- हर-हर महादेव, जय श्री राम. काफी लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि दीदी हमें हमारा मनचाहा प्यार वश में करना है ताकि वो हमसे शादी कर ले और कभी दूर न जाए. तो आज मैं आपको ऐसा एक मंत्र बताने वाली हूं जिसे आप अपने जीवन में अपना मनचाहा प्यार, गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड को अपने वश में कर सकते हैं. वो आप को कभी छोड़कर नहीं जाएगा. आपकी हर बात मानेगा.
साध्वी ने कहा- और वो मंत्र है. ऊं गिली गिली छू... ऊं फट् स्वाहा. इस मंत्र का आपको डेली 1008 बार जाप करना है. और अगले 11 दिन तक करना है. अगर बारहवें दिन तक आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो वापस से कमेंट करना, नया मंत्र बताऊंगी.
मैंने जीवन का नया अर्थ समझा - हर्षा
उत्तराखंड निवासी हर्षा देश और विदेश में ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. ुउत्तराखंड की युवती ने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लीउन्होंने महाकुंभ में सनातन धर्म की दीक्षा ली. उन्होंने कहा, ''प्रोफेशनल लाइफ में दिखावे और आडंबर से भरी जिंदगी ने मुझे उबा दिया. मैंने महसूस किया कि वास्तविक सुख और शांति केवल सनातन धर्म की शरण में ही है. स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेने के बाद मैंने जीवन का नया अर्थ समझा है.''
महाकुंभ 2025 में टूट गई ये मुगलकालीन परंपरा, यूपी सरकार ने पहली बार लिया अहम फैसला