Watch: 'हम बाहर की चाय पिएंगे, कहीं पुलिस चाय में जहर दे दे तो...', पुलिस मुख्यालय में बोले अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का लखनऊ (Lucknow) स्थित पुलिस (Police) मुख्यालय का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
UP Politics: लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच तकरार बढ़ते जा रही है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. ये वीडियो लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय का है. जिसके उनसे चाय पीने की बात कही गई. इसके बाद सपा प्रमुख ने कहा, "हम अपनी चाय पिएंगे या बाहर की चाय पिएंगे, कहीं पुलिस चाय में जहर मिलाकर दे दे तो."
अखिलेश यादव वीडियो में कहा रहे हैं, "वहां से आ जाएगी आप नहीं बनाईए." इसके बाद सपा प्रमुख किसी को इशारा करते हुए कहते हैं, "अगर कोई दुकान खुल गई हो तो चाय लेते आएं. यहां की चाय नहीं पीएंगे, हम बाहर की नहीं पीएंगे. मुझे पुलिस की चाय पर भरोसा नहीं है. मैं अपनी चाय मंगा लूंगा तब पी लूंगा नहीं तो मैं चाय नहीं पियूंगा. कहीं जहर दे दोगे तब."
'हम अपनी चाय पिएंगे या बाहर की चाय पिएंगे, कहीं पुलिस चाय में जहर मिलाकर दे दे तो'- अखिलेश यादव@samajwadiparty @MediaCellSP @yadavakhilesh @AdminLKO @adgzonelucknow pic.twitter.com/PihIsy1mzP
— P N Himanshu (@pn_himanshu) January 8, 2023
Watch: अखिलेश यादव पहुंचे पुलिस मुख्यालय, सपा के ट्विटर हैंडल हेड की गिरफ्तारी के बाद पारा हाई
कब दिया ये बयान
सपा प्रमुख ने आगे कहा, "सच में मुझे भरोषा नहीं है. मैं घर से चाय मंगा लूंगा. आप अपनी चाय पी लीजिए, हम अपनी पीएंगे." ये पूरा वाक्या उनसे पुलिस अधिकारियों द्वारा चाय के लिए पूछे जाने पर हुआ है. अब सपा प्रमुख के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इससे पहले रविवार को लखनऊ पुलिस ने सपा मीडिया सेल ट्विटर हैंडल के हेड मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद अखिलेश यादव खुद पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. वहीं ये पूरी घटना हुई. मनीष जगन अग्रवाल को सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल पर दर्ज हुई एफआईआर के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
उनके खिलाफ लखनऊ में तीन एफआईआर दर्ज की गई थी. उनके खिलाफ ये एफआईआर लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने में दर्ज की गई थी. ये शिकायत अभद्र टिप्पणी की जाने के मामले में है. वहीं अखिलेश यादव के पुलिस मुख्यालय पहुंचने का वीडियो सपा ने भी शेयर किया है.