Watch: सपा ने शेयर किया बीजेपी विधायक का वीडियो, हत्या करने और मारने के लिए भड़काने का आरोप
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्विटर (Twitter) के जरिए लोनी (Loni) के बीजेपी (BJP) विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) का वीडियो (Video) शेयर कर बड़ा आरोप लगाया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) में ट्विटर (Twitter) पर घमासान मचा हुआ है. अब नया मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित लोनी (Loni) के बीजेपी (BJP) विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) के वीडियो (Video) को लेकर है. पहले सपा ने एक वीडियो शेयर कर उनपर भड़काने की कोशिश का आरोप लग रहा है.
सपा ने ट्वीट कर नंदकिशोर गुर्जर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "विधायक नंदकिशोर गुर्जर की सफाई. वायरल वीडियो पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जारी किया बयान, कहा वीडियो को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा है पेश, क्या है वायरल वीडियो की असलियत? स्वंय विधायक नंदकिशोर गुर्जर से सुनिए."
UP Politics: 'निर्दोषों की हत्या कर रही यूपी पुलिस', गाजियाबाद की घटना पर अखिलेश यादव का गंभीर आरोप
बीजेपी विधायक का जवाब
वहीं दूसरी ओर बीजेपी विधायक ने इस मामले में ट्वीट कर जवाब दिया है. नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा, "झूठ बोलना-गुंडों का पोषण सपा का इतिहास है. वीडियो को आधे झूठ के साथ सपा और आपके एजेंट पोस्ट कर रहे है. यह बात बिजली कर्मियों के लिए नहीं है. सपा को दर्द इसलिए हो रहा है क्योंकि फर्जी बिजलीकर्मी बनकर, परिवार को बंधक बनाकर 1.5 लाख लूटने वाले भी सपा के ही गुंडे है."
बीजेपी विधायक ने कहा, "सुना है कल भी महिलाओं से अभद्रता करने और ओछी टिप्पणियां करने वाले आईटी सेल के कार्यकर्ता को छुड़ाने स्वंय अखिलेश यादव पहुंचे थे." वहीं बीजेपी विधायक ने भी एक वीडियो शेयर कर सपा के आरोप पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "एक समाचार चैनल पर मैंने देखा. वहां कोई हत्या करने की बात नहीं है. उसको पूरा स्क्रिप्ट करके किया गया है. जबकि मैंने कहा है कि वहां जो रोहिंग्या और बांग्लादेशी, रोड़ के उसपार दिल्ली है, वहां से आ रहे हैं. वे लोगों के घरों में घुसते हैं. उसके बाद लोगों को बंधक बना कर लूटपाट करते हैं. ऐसी घटनाएं कई घरों में हुई हैं."