UP Viral News: यूपी के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र में आने वाले टडवरिया चौराहे पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बच्चे के ऊपर से एक ट्रेलर गुजर गया. घटना में युवक बाल-बाल बच गया जिसके बाद इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग हैरानी में पड़ गए हैं.
ट्रेलर के नीचे आने के बावजूद सही-सलामत निकला बच्चा
आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र में आने वाले टडवरिया का है जहां मेहदावल थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला निवासी 10 वर्षीय अम्मार नाम का बच्चा टडवरिया चौराहे पर सामान लेने गया हुआ था. सामान लेकर अम्मार लौट रहा था और मेहदावल करमैनी सड़क को पार कर रहा था. उसी दौरान अम्मार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. हैरानी की बात तो यह है कि पूरा ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया लेकिन बच्चा उसी समय ट्रक गुजरने के बाद बाल-बाल बच गया और ट्रक निकलते ही उठ खड़ा हुआ. खुद सड़क पार करने के बाद किनारे चला गया. उस बच्चे को हल्की चोटें आई हैं.
CCTV फुटेज ने किया लोगों को हैरान
इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसे देखकर इलाके के लोग हैरान रह गए हैं. क्योंकि पूरा ट्रक ऊपर से निकल जाने के बाद भी बच्चा सुरक्षित बच गया. पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि फैमिली मार्ट के सामने शनिवार के दिन लगभग 2 बजकर 43 मिनट पर 10 वर्षीय अम्मार पुत्र अब्दुल्लाह पश्चिमी टोला थाना मेंहदावल का रहने वाला है जो बच्चा सड़क पार कर रहा था. उसी समय ट्रेलर आ गया और बच्चा ट्रेलर के नीचे आ गया. लेकिन संयोग से बस ट्रेलर गुजर गया और बच्चा सही सलामत बच गया और वो पूर्ण रूप से स्वस्थ भी है.