Rahul Gandhi In Kedarnath: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार से उत्तराखंड के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. यहां पहले दिन उन्होंने केदारनाथ धाम में बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत भी की. राहुल जब केदारनाथ पहुंचे तो भाजपा समर्थक कुछ स्थानीय लोगों ने उनके सामने 'मोदी मोदी' के नारे लगाए. हालांकि राहुल गांधी ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और आगे बढ़ गए.


दरअसल, राहुल गांधी बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे तो वह वीआईपी हेलीपैड के बजाय, आम जनता के लिए बने हेलीपैड पर उतरे और वहां से आधा किलोमीटर का रास्ता तय किया. इस दौरान लोगों के एक समहू ने नारे बाजी की. 


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केदारनाथ की सांयकालीन आरती में भी भाग लिया. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं.



श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की
राहुल गांधी दोपहर को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया . इस दौरान गांधी ने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की.


UP Politics: कांग्रेस से मिला 'धोखा', सपा और रालोद ने शुरू किया मंथन! राजस्थान पर जयंत चौधरी की चुप्पी के ये हैं मायने?


तिवारी ने बताया कि गांधी धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ आए हैं. उन्होंने बताया कि भगवान केदारनाथ की सायं में होने वाली आरती में वह शामिल हुए .  इससे पहले, गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे ही हैलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए .


गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की. हर-हर महादेव.’’ कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि गांधी का यह नितांत निजी एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम है . उनका केदारनाथ में तीन दिन का कार्यक्रम है .ॉ