देश की सबसे महत्वपूर्ण नदी गंगा को देवी के रूप में पूजा जाता है. मां गंगा के किनारे बहुत से तीर्थ स्थल बसे हुए हैं. देश की सबसे पवित्र गंगा नदी को लेकर मान्यता है कि इसमें स्नान से सारे पाप धुल जाते हैं. कई पर्वों के दौरान गंगा नदी में स्नान करना काफी शुभ भी माना जाता है.
हालांकि, बीते कई सालों से गंगा नदी धीरे-धीरे मैली होती जा रही है. दूषित हो रही गंगा को लेकर यूपी-उत्तराखंड का आपका अपना चैनल एबीपी गंगा खास मुहिम शुरू करने जा रहा है. आज दोपहर 12 बजे से 'गंगा प्रतिज्ञा' शुरू होगा. हमारे इस खास प्रोग्राम का मकसद होगा गंगा को स्वच्छ बनाना. इस प्रोग्राम के जरिए हम गंगा की सफाई को लेकर लोगों में जागरुकता लाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा विशेष कार्यक्रम में नेता, आध्यात्मिक नेता और विशेषज्ञ न केवल गंगा के प्रदूषित होने के कारणों पर चर्चा करेंगे, बल्कि गंगा को साफ रखने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात करेंगे.
कहां-कहां देख सकते हैं 'गंगा प्रतिज्ञा'
एबीपी गंगा न्यूज चैनल के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप गंगा प्रतिज्ञा की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ गंगा प्रतिज्ञा पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.
- एबीपी गंगा लाइव टीवी: https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv/amp
- एबीपी गंगा वेबसाइट: https://www.abplive.com/states/up-uk/amp
- एबीपी गंगा यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=1HBPEizgQgs
- अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको गंगा प्रतिज्ञा से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
- एबीपी गंगा फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abpganga
- एबीपी गंगा ट्विटर हैंडल: https://twitter.com/AbpGanga
- एबीपी अंग्रेजी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
- इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpgangatv
- शेयरचैट: https://sharechat.com/profile/abpganga
ये भी पढ़ें: