Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर में पुलिस को बदमाशों ने खुली चुनौती दी है. दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे की नोंक पर सर्राफा व्यवसायी के यहां लाखों के जेवरात और नगदी तो लूट ही लिए, साथ ही खुलेआम पिस्टल लहराते फरार हो गए. बदमाशों की इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपियों के तलाश के लिए टीम भी गठित कर दी है. 


दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार का. यहीं पर भरत जी सर्राफ की ॐ आर्नामेंट के नाम से दुकान है. आज भी प्रतिदिन की तरह दुकान में लोग खरीदारी कर रहे थे कि इसी दरम्यान दोपहर करीब 12.40 पर करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान में दाखिल हुए और असलहे की नोक पर ताबड़तोड़ लूट शुरू कर दी. असलहे देखते ही दुकान में मौजूद लोगों के होश उड़ गए. बदमाशों ने बैग में लाखों की ज्वेलरी और नगदी भरी और असलहा लहराते हुए फरार हो गए. 




सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना
सुल्तानपुर में हुई घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर सुरक्षा को लेकर जमकर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने सुल्तनापुर की ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लुटेरों के हौसले बुलं है, यूपी में जंगलराज है. सुल्तानपुर में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर बड़ी लूट हुई जो कि शर्मनाक है. मुख्यमंत्री के दावे खोखले नजर आ रहे है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. प्रदेश में डर का माहौल व्याप्त है. जनता घबराई हुई है.

क्या बोले पीड़ित दुकानदार
लूट की घटना के बारे में जब पीड़ित दुकानदार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम दुकान पर काम कर रहे थे तभी अचानक चार-पांच लोग अंदर आ गए. बदमाशों ने हमारे तरफ बंदूक तानते हुए गाली गलौज करने लगे. वहीं लूट की घटना को अंजाम दिया गया. शहर के सबसे सुरक्षित जगह में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया तो कहीं भी ऐसे कांड हो सकते है. जैसे ही घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके से पहुंच गई. वहीं तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: CM योगी ने उतारी मंत्रियों की फौज, जिले-जिले जाकर तैयार हो रही चुनावी जमीन