CM Yogi Adityanath Feeds Milk to Leopard Cubs: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी तेंदुए के शावक को दूध पिलाते दिखे. मुख्यमंत्री के इस अनोखे अंदाज का वीडियो सामने आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीएम योगी तेंदुए के शावक को पहले गोद में उठाते हैं और फिर बोतल से उसे दूध पिलाते हैं. उनके साथ डॉक्टर और अन्य अधिकारी भी नजर आ रहे हैं.



इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को नवरात्र में नवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा और 'कन्‍या पूजन' किया. कन्‍या पूजन के दौरान मुख्‍यमंत्री ने छोटी बच्चियों के चरण पखारे, आरती की और उन्‍हें दक्षिणा व उपहार दिये. उसके बाद उन्‍होंने परम्‍परानुसार गोरक्षपीठाधीश्‍वर के तौर पर बटुक पूजा की.


Dussehra 2022: कानपुर में रावण की विधि विधान से हो रही पूजा, साल में एक बार ही खुलते हैं दशानन मंदिर के द्वार


कन्‍या पूजन के बाद मुख्‍यमंत्री ने सनातन धर्म में महिलाओं की महत्‍ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साल में दो बार देवी दुर्गा की नौ दिनों तक पूजा करने की परम्‍परा सनातन धर्म में महिलाओं के सम्‍मान की भावना की प्रतीक है. उन्‍होंने कहा, ''नवरात्र और विजयदशमी हमें सत्‍य की राह पर चलने की याद दिलाते हैं और यह भी स्‍मरण कराते हैं कि जीत हमेशा सच और न्‍याय की होती है.''


मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो साल में नवरात्र का उत्सव नहीं मनाया गया. मां भगवती की कृपा से इस बार आयोजन हो रहे हैं. आदित्‍यनाथ ने दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता करार दते हुए जनता से अपील की कि वह सुरक्षित और जिम्‍मेदाराना तरीके से त्‍यौहार मनाये. उन्होंने कहा कि पूजा समितियों को सभी तरह के सुरक्षा बंदोबस्‍त सुनिश्चित करने होंगे.


UP News: बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात, बोले- वे अस्वस्थ हैं तो...